समय की तेजी भी कमाल की है
अभी अभी हुई कुनू
12 फरवरी को
हो जाएगी पूरे 1 साल की
और पीछे पीछे मटकती ये अमू
यानि इस मंच की जुनू
22 फरवरी को
7 महीने की ...
दोनों की मासूम हँसी
देती है हमें धोखा
कि
"यकीन करो,
हम कुछ नहीं समझते"
लेकिन पलक झपकते
कुनू होती है किचेन में
अमू ज़मीन पर
अपनी अपनी खुराफातों संग
खिलौने बच्चों के लिए होते हैं
तो इनके लिए भी
इनके आस-पास बैठे रहते हैं
टेडी - मिक्की - टाइगर :)
पर खिलौना बन जाता है हमेशा
एक कागज़ का टुकड़ा
मोबाइल
लैपटॉप
आटा
चप्पल ...
और ऐसी ही चीजें
नहीं लुभाता इनको
खिलौने में मोबाइल
या बेकार हो गई मोबाइल
इन्हें चाहिए होता है
वही सबकुछ
जो हम लिए होते हैं
खाना भी हमारा ही अच्छा लगता है
हप हप करते
गुर्राते
खिलखिलाते
कुनू खड़ी होने लगी है
अमू घुटने पर खुद को साधने लगी है
समय हर पल एक नया करिश्मा दे जाता है
करिश्मा चलता रहे,
.........
12 को कहना ना भूलें
कुनू हैप्पी बर्थडे :)