ये है 'अ'
अ अ अ
अ से होता है अनार
लाल लाल दाने
मीठे मीठे दाने
सुबह सुबह खाओ
स्वस्थ हो जाओ ...
आ से आम
आ आ आ
मीठे मीठे आम
गर्मी के मौसम का
राजा है ये आम
गुट गुट खाओ
रसीले हो जाओ ...
इ से इमली
खट्टी मीठी इमली
सेहत बनाये
भूख बढाए
खा लो बनाके
इमली की चटनी ...
ई से ईख
ईख से बनती है चीनी
और बनता है गुड़
ईख खाओ
या शरबत पीयो
पाओगे विटामिन बी और सी ...
उ से देखो ये उड़नखटोला
तुमको घुमायेगा ये उड़नखटोला
धरती से आकाश तक उड़ेगा
हाँ हाँ तुम्हारा ये उड़नखटोला ...
ऊ ऊ ऊ
ऊ से आया ऊन
अम्मा बनाएगी स्वेटर
सर्दी को दूर भगाएगी
ऊ ऊ ऊ
ऊ ऊ ऊ ...
ए से एक
हम बनेंगे एक
आवाज़ दो हम एक हैं ...
ऐ से ये है ऐनक
आँखों की रौशनी हो कम
तो काम आए ऐनक ...
ओ से देखो ओस की बूँदें
दूब पे ठिठकी ओस
ओ ओ ओ ...
औ से औरत
माँ है औरत
औरत देती जीवन ...
अं अं अं
अं से अंगूर
खट्टे भी और मीठे भी ...
अः अः अः
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें