आओ सीखें जीवन
आओ खेलें जीवन
लक्ष्य साधें जीवन का
कर्म करें जीवन का
...
पानी है जीवन
प्रकृति का रोम रोम है जीवन
ब्रह्ममुहूर्त में उठकर
पाओ सुंदर जीवन
समय से सो जाओ और जानो
कैसे बनता जीवन
...
बड़ों का करना सम्मान
झुककर उनके छूना पाँव
उनके कहे को मान के चलना
होगा बेहतर जीवन
...
बात बात में रोना
नहीं जीवन का सही अर्थ है
बेबात कहीं पे हंसने लगना
नहीं जीवन का सही रूप है
...
अटलता है जीवन
बहना है जीवन
जीवन है खुशबू से भरना
और भर जाना
अपने रोम रोम को साधना
.....
ठोकर लगे तो डर मत जाना
यूँ ही चलना सिखाता है जीवन
नहीं घबराना बन्द रास्तों से
आत्मविश्वास और धैर्य से
उन्हें खोलना सिखाता है जीवन ...
आओ सीखें जीवन
आओ खेलें जीवन
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें